¡Sorpréndeme!

Diego Maradona की सुनी अनसुनी कहानियां| Maradona death

2020-11-27 23 Dailymotion

दुनिया के महानतम फुटबॉलर डिएगो माराडोना का बुधवार को निधन हो गया. अर्जेंटीना के माराडोना अपने जमाने के दिग्गज फुटबॉलर थे. उनकी मौत की जानकारी अर्जेंटीना फुटबॉल एसोसिएशन ने दी. माराडोना का निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ है. आज इस वीडियो में हम डिएगो मेराडोना की ही बात करेंगे. हम आपको उनकी कुछ सुनी अनसुनी कहानियां बताएंगे, साथ ही आपको ये भी बताएंगे कि उन्‍हें देश और दुनिया की किन किन महान हस्‍तियों ने श्रद्धांजलि दी और उन्‍हें याद करते हुए क्‍या कुछ कहा.